Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रथम चरण में 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगा कोबिड का टीका

प्रथम चरण में 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के लगेगा कोबिड का टीका

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कोविड टीकाकरण के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण में है। राज्य स्तर से लेकर जनपद स्तर तक प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा हो रही है। इसी क्रम में कोविड टीकाकरण में लगने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी है। राज्य स्तर से वर्चुअल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 मास्टर ट्रेनर्स ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जो ब्लॉकों में जाकर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था हो रही है। जिले स्तर से प्रशिक्षित होने वाले सभी मास्टर ट्रेनर्स को वैक्सीन मैनेजमेंट, कोविन पोर्टल मैनेजमेंट, कोल्डचेन मैनेजमेंट तथा वेस्टेज मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यहां से शिक्षण प्राप्त सभी मास्टर ट्रेनर्स अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की तीन पन्ने की ड्यू लिस्ट तैयार होगी, जो तीन लोगों के पास होगी। इसी लिस्ट से मिलान एवं सत्यापन करने के बाद लाभार्थी को टीका लगेगा। जिस प्रकार लाभार्थियों के पास एसएमएस जाएगा कि उन्हें कब और कहाँ टीका लगवाने जाना है, उसी प्रकार वेक्सीनेटर( टीका लगाने वाले ) के भी मोबाइल पर भी मैसेज जाएगा कि उन्हें किस जगह टीका लगाने जाना है।
डॉ वर्मा ने कहा कि जिस केन्द्र पर टीका लगेगा उस केन्द्र पर लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट भेजी जायेगी। सबसे पहले टीकाकरण सत्र पर उपस्थित सुरक्षा कर्मी- वालंटियर लिस्ट देखकर लाभार्थी की पहचान करेगा। टीका लगवाने आने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी आईडी ही मान्य होगा। वैक्सीनेटर भी सूची से मिलान करने के बाद ही टीका लगाएगा। टीका लगने के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। उसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा।
साथ ही कहा कोविड टीकाकरण जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में किया जायेगा | जिसमें लगभग 6 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का कार्य एएनएम, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और कमुनिटी हेल्थ वर्कर द्वारा किया जायेगा |
मास्टर ट्रेनर डॉ सोमेश अग्निहोत्री ने कहा कि टीकाकरण टीम में पांच सदस्य होंगे। हर दिन सत्र में 100 लोगों का टीकाकरण होना चाहिए। अगर टीकाकरण वाले स्थान पर समुचित व्यवस्था है और वेटिंग रूप का इंतजाम है तो एक और सत्र का इंतजाम हो सकता है। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 50 साल से अधिक्र उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव शाक्य, सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ०शिवानी भंडारी, डीपीएम कंचन बाला, यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर मानव शर्मा सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम,और बीसीपीएम मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments