Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने को दिन भर टूटे नियम

लोहिया में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने को दिन भर टूटे नियम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 36,950 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए शिक्षकों की भीड़ लोहिया अस्पताल में उमड़ी|फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने की होड़ में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
सोमवार सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में महिलायें व पुरुष अपने फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोहिया अस्पताल आ गये| ओपीडी में पैर रखने की जगह नही बची| लम्बी-लम्बी लाइनें ही नजर आ रही थी| अस्पताल की  लंबी लाइन लग गई। कई लोग दाएं-बायें से अंदर घुस गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई लोगों ने धक्का-मुक्की कर दी। पर्चा बनवाने के लिए भी लोग अपनी सिफारिश करवा रहे| वहीं दलालों के द्वारा भी पैसे लेकर कार्य कराने का आरोप लगाया|
बाहर फोटोकॉपी की दुकान पर भी भीड़ लगी थी। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ गईं। कई लोग तो मास्क भी नहीं लगाए थे। देर रात तक कई अभ्यर्थी वहीं डटे रहे। कई लोगों ने जल्दी फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर धन उगाही भी की।
दलाल रहे सक्रिय 
फिटनेस बनबाने आये शिक्षकों के बीच दलाल सक्रिय रहे| कई शिक्षकों नें बताया कि उनसे पैसे माँगकर जल्दी काम कराने को कहा गया| दलालों के सक्रिय होनें की सूचना पर पुलिस भी पंहुची| लेकिन कोई हाथ नही लगा|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments