विद्युत विभाग को नहीं दिख रहा टूटा पोल, दौड़ रहा मौत का करंट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां गली-मुहल्लों में जर्जर तार व मुख्य मार्ग पर टूटे बिजली के पोल हर समय हादसे का दावत दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सेन्ट्रल जेल चौराहे पर लगा पोल है। कई माह से पोल कई जगह से टूटा है। सप्लाई भी बराबर चल रही है। कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है लेकिन विभाग समस्या को कतई गंभीरता से नहीं ले रहा।
मालूम हो शहर के कई मुहल्लों के बाशिंदे बिजली को लेकर परेशान हैं। लटके हुए जर्जर तारों से हर समय खतरा बना रहता है। लोग शिकायत भी करते हैं लेकिन विभाग जानकर अंजान बन जाता है।
फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल चौराहे के किनारे कुछ महीनें पूर्व हाई टेंशन लाइन का खम्भा वाहन पलटने से कई जगह से टूट गया था| आसपास के दुकानदारों ने विभाग को सूचना दी। बावजूद इसके अभी तक दूसरा पोल नहीं लगवाया गया जबकि इससे विद्युत तार भी जुड़े हैं। 24 घंटे पोल ऐसे ही झुका रहता है। अगर पोल पूरी तरह टूट जाए तो करंट प्रवाहित तारों से घटना हो सकती है। इसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि विभाग ने पोल को अभी तक ठीक नहीं कराया। उदासीन रवैया से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है।
अवर अभियंता राकेश कुमार नें बताया कि टूटे पोल की जगह जल्द नया पोल लगाया जायेगा|