निजीकरण के विरोध में हड़ताल कर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) केंद्र सरकार की श्रम विरोधी व निजीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने गुरुवार को हड़ताल कर दी। जिसकी वजह से खाताधारकों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आवाहन पर गुरुवार को जिले में यूपी बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मी सेठ गली की बैक आफ बडौदा शाखा में पंहुचे| बैंक कर्मी बैंकों का निजीकरण को रोके जाने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ किये जाने, कारपोरेट एनपीए को वसूल करने, नियमित बैंकिंग कामों की आउटसोर्सिंग रोके जाने, बैंक कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त किए जाने, सहकारी बैंक कर्मचारियों समेत सभी बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते से जुड़ी पेंशन शुरू किए जाने  समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैंकों के कुछ संगठन गुरुवार को हड़ताल पर रहे।
यूपी बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के जिला मंत्री केदार शाह नें कहा कि बैंकों के निजीकरण की कार्यवाही रोकी जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करें। सरकार का हर समय कर्मचारी विरोधी है| संयुक्त मंत्री मयंक गुप्ता, बैंक कर्मी रमाकान्त, महेश बैध आदि नें विचार व्यक्त किये| एलआईसी कर्मी भी हड़ताल पर रहे|
सहालग पर हड़ताल की मार : सहालग का दौर शुरू होने से लोगों को नकदी की सख्त जरूरत है। ऐसे में बैंकों में तालाबंदी हो जाने से खाताधारकों को हलकान होना पड़ा। भीड़ से बचने के लिए सुबह बैंक पहुंचे खाताधारकों को उस समय झटका लगा, जब बैंकों में हड़ताल की बात पता चली। पैसा निकालने को एटीएम में पहुंचे, लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी। अंकित श्रीवास्तव, सूबेदार वाथम, सुनील कुमार, रमाकांत आदि बैंक कर्मी रहे|