दिव्यांग दुकानदार नें फांसी लगाकर दी जान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) दिव्यांग चश्मा दुकानदार नें फांसी लगा दी| परिजन उसे गंभीर हलात में लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया| अस्पताल से पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मामले के पीछे परिवार के बटवारे का विवाद होनें की चर्चा है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी 40 वर्षीय दुर्गेश यादव पुत्र होरीलाल यादव के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व में ही कट चुके थे| जिससे वह पैरों से दिव्यांग था| वर्तमान में उसकी मोहम्मदाबाद में चश्मे की दुकान थी| बुधवार को दोपहर उनका पुत्र उत्कर्ष यादव उसे गंभीर हालत में लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचा| जहाँ उसे डॉ० अरिदमन सिंह नें मृत घोषित कर दिया|परिजन उस्की मौत बीमारी से होनें का दावा कर रहे थे लेकिन चिकित्सक को गले पर रस्सी की रगड के निशान दिखे| जिस पर उन्होंने शव मोर्चरी में रखा कर पुलिस को सूचना (मेमो) भेजा दिया| परिजन शव वापस घर ले जाने के प्रयास में लगे रहे लेकिन पुलिस सूचना के चलते शव नही ले जा सके| मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद नें लोहिया अस्पताल पंहुच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव का पोस्टमार्टम डॉ० सोमेश अग्निहोत्री नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी लगने से स्वांस नली अबरुद्ध होना बताया गया है|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है| रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही होगी|