एमएलसी चुनाव के लिए एक-एक मतदाता के घर दस्तक देगी बीजेपी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को राज्यसभा सांसद एवं प्रभारी खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव गीता शाक्य नें पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक मतदाता के घर दस्तक देनें की रणनीति पर विचार किया|
राज्यसभा सांसद गीता शाक्य नें कहा कि 1 दिसंबर को होने वाले खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर जुट जाएं इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा| जनपद के समस्त 11 बूथों पर बैठकें आयोजित करके एक-एक मतदाता तक पहुंचने की कार्य योजना बनानी है। मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता साधन की व्यवस्था करेंगे। चुनाव तैयारी बैठक में पन्ना प्रमुख के माध्यम से टीम गठित करनी है|
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का कार्य करें मतदाता सूची के माध्यम से मतदाता के घर-घर पहुंच कर पार्टी की विचारधारा एवं सरकार की उपलब्धियों की जानकारी को पहुंचाने का कार्य करें|
इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता व शैलेंद्र सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, भूदेव राजपूत,  भास्कर दत्त द्विवेदी आदि रहे|