फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) संकिसा में दो दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ पूजा-पाठ के साथ हो गया| जिसके बाद भगवान बुद्ध के जीवन पर वक्ताओं नें अपने-अपने तरीके से प्रकाश डाला और उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया|
शरद पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा के अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नें संकिसा धम्मा लोको बुद्ध विहार संकिसा प्रांगण में फीता काटकर व अगरबत्ती-मोमबत्ती जलाकर दो दिवसीय बुद्ध महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर व्यक्ति महान बन सकता है| उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के विषय में कहा कि उनके उपदेश भगवान बुद्ध से मिलते है|
संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं बुद्ध महोत्सव के सह संयोजक डॉ० धम्मपाल महाथैरो ने पाली भाषा में महापरित्राण पाठ कराया। संघ तीर्थ ,महाचुंद, गुणा तीर्थ, बोधिरतन, संघशील, चेतसिक बोधि,महामान, शीलमंगल, चंदकीर्ति, धम्मदीप आदि भंतेगणों के आलावा बुध्द महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य,सह सहसोजक डा धम्मपाल महाथैरो , नीरज प्रताप ,डा० सरिता शाक्य ,सोनू राजपूत आदि रहे।