बाजार में अरहर दाल, प्याज, आलू और टमाटर के दामों में गिरावट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अरहर की दाल की अलग-अलग किस्मों में 10 रुपये प्रति किलो से लेकर और अधिक की कमी आई है। 120 रूपये तक बिका अरहर का सुप्रीमो ब्रांड अब 110 रूपये थोक में बिक रहा है| अरहर की अन्य किस्मों की कीमतों में भी बड़ा असर पड़ा है। हालांकि उड़द दाल की कीमतों पर अधिक फर्क नहीं पड़ा है।  आने वाली नई फसल और आयात खुलने के बाद आयातित माल आने की आहट से स्टोर हुई अरहर की दाल बाहर आना शुरू हो गई है। इसका असर बाजार में भाव पर पड़ा है।
दरअसल लगभग 20 दिन पूर्व दाल के दाम आसमान पर चले गये थे| दिसंबर माह में नई फसल आने वाली है। आयातित माल भी बाजार में जल्द खुलने वाला है। साथ ही लोग अब अपनी जरूरत का खाद्यान्न एकत्र कर चुके हैं। त्योहारी सीजन के चलते अब आवश्यकताएं फेस्टिवल से जुड़ी चीजों की हो गई है। ऐसे में दाल के भाव में कमी आना लाजिमी है। अब बाजार में अरहर दाल 110 रूपये किलो थोक और 104-105 रूपये फुटकर बिक्री हो रही है| लोगों की सर्बाधिक पसंद मानी जाने वाली अरहर की दाल सस्ती होनें से आम आदमी की थाली में दाल की कटोरी नजर आने लगेगी| लिंजीगंज के व्यापारी राजीव मिश्रा नें बताया कि अरहर दाल में 10 रूपये किलो का फर्क आ गया है| जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी|
प्याज, आलू और टमाटर की कीमतों में भी आई मामूली कमी
थोक मंडी में आवक के साथ ही प्याज की कीमतों में पांच से दस रुपये किलो का अंतर दिखा है। 50 रुपये किलो कांटे पर बिकने प्याज बुधवार को थोक मंडी में 40 से 45 रुपये किलो तक पहुंच गई है। आढ़ती शहनवाज हुसैन ने बताया कि महंगी चल रही प्याज की कीमतों पर आज असर आया है। 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई प्याज का भाव आज फुटकर मंडी में 55 से 65 रुपये किलो तक पहुंच गया है। आलू की कीमतों में भी मामूली अंतर दिखा है। पुराना आलू 40 तक और नया आलू 60 रुपये किलो की दर पर आ गया है। टमाटर के भाव में भी कमी आई है। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद टमाटर थोक मंडी में 700 से 900 रुपये कैरेट 25 किलो पर बिका है। जो पहले 1200 रुपये कैरेट तक था।