Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकायाकल्प अवार्ड योजना के लिए लोहिया अस्पताल का चयन, टीम नें परखी...

कायाकल्प अवार्ड योजना के लिए लोहिया अस्पताल का चयन, टीम नें परखी हकीकत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत जनपद के आवास विकास स्थित डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरुष को भी चयनित किया गया था। ऐसे में मंगलवार को राज्य स्तर से नामित टीम ने अस्पताल का पियर असेसमेंट किया । टीम में इटावा से जिला महिला अस्पताल से हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ० सरताज अहमद और 50 बेड औरैया के हास्पिटल क्वालिटी मैनेजर सुभाष चन्द्र ने लोहिया अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया |
प्रदेश स्तर समेत कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय को कायाकल्प अवार्ड योजना 2020-21 में भी चयनित किया गया है।  अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत आज राज्य स्तर से आई टीम ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया| यदि टीम द्वारा अस्पताल को चयनित किया गया तो राज्य स्तर से सम्मानित किया जाएगा।
जिला सलाहकार (डीसीक्यूए) डा. शेखर यादव ने बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम द्वारा कायाकल्प पर कार्य इकाई स्तर से सम्पादित किये जाते है| जिसमे वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए कायाकल्प असेस्मेंट में प्राप्त अंको के आधार पर राज्य स्तरीय टीम द्वारा लोहिया अस्पताल का कायाकल्प पियर असेसमेंट किया गया।
साथ ही कहा कि जनपद में इससे पूर्व कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय चिकित्सालयों को अवार्ड मिल चुका है, | इस योजना में जिसमें अस्पताल का रखरखाव, सेनेटेशन एंड हाईजीन (स्वच्छता), बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्टिंग सर्विसेज, हाईजीन प्रमोशन अस्पताल के आसपास का एरिया आदि शामिल हैं।
डॉ शेखर ने कहा कि शासन द्वारा जारी चेक लिस्ट से इसकी मानीटरिंग की जाती है। इसमें रैंकिंग सिस्टम लागू किया गया हैं। निर्धारित 70 प्रतिशत से ऊपर रैंक आने पर प्रदेश स्तर पर चयन किया जाता है।
जिस अस्पताल की सबसे अच्छी रैंक होगी उसे 15 लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार मिलेगा। दूसरा स्थान आने पर 10 लाख और तीसरे पर 2 लाख रूपये शासन द्वारा दिए जाएंगे। जिससे चिकित्सालय की सुबिधाओं को और बेहतर किया जाएगा|अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत आज राज्य स्तर से आई टीम ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया | यदि टीम द्वारा अस्पताल को चयनित किया गया तो राज्य स्तर से सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments