फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों नें केन्द्र सरकार की मानसिकता के विरोध में काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि यूनियन रेलवे का निजीकरण नहीं होने देगी। केंद्र सरकार की मंशा है कि रेलवे का निजीकरण किया जाए। रेलवे की जमीनों को किसी भी स्थिति में न बेचा जाए। रेल कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। पदों का सिरेंडर बंद किय जाए। रिक्त पड़े पदों को शीघ्र ही भरा जाए। ग्रेड पे 18 सौ तथा ग्रेड पे 46 सौ को बेहतर ग्रेड पे दिया जाए। लारर्जेस योजना को बहाल किया जाए। नियम के विपरीत 30 वर्ष की सेवा व 50/55 वर्ष की ऊपर की पीडियाविकल रिव्यू करने पर रोक लगायी जाये। प्रधानमंत्री व रेलमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ट्वीट का सहारा भी लिया। प्रधानमंत्री व रेलमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ट्वीट का सहारा भी लिया।
इस दौरान केन्द्रीय उपाध्यक्ष एके द्विवेदी, शाखा मंत्री अनुज कुमार, वीरेंद्र सिंह, अजीत भट्ट, परमेश्वर दयाल, वेद प्रकाश, उदय कुमार आदि रहे|