बैठकों से तीन बार नदारद रहे पदाधिकारियों को सपा करेगी पद मुक्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को सपा के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में लापरवाह पदाधिकारियों को पद मुक्त करनें पर सहमति बनी|

जिला महासचिव इलियास मंसूरी द्वारा बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु प्रस्ताव पढ़कर सुनाए गया। कुछ नए प्रस्ताव भी जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अनुमति से पारित किए गये, जिसमें बैठक में लगातार तीन बार नदारत रहने वाले पदाधिकारी पद मुक्त होंगे साथ ही उन्हें जिला महासचिव इलियास मंसूरी की ओर से नोटिस भेज कर ना आने का कारण भी पूछा जाएगा। यह भी प्रस्ताव पारित हुआ की बैठक में जो लोग देर से आते हैं उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा| जिसमें जिला सचिव पंकज यादव पर जुर्माना लगाकर राशि जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर द्वारा वसूल की गयी| जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर एवं जहान सिंह लोधी द्वारा रखा गया कि अब जनपद में ब्लॉक स्तर , विधानसभा स्तर, अथवा लोकसभा स्तर पर किसी भी प्रत्याशी का चयन संगठन के सभी पदाधिकारीयों से विचार विमर्श से ही होना चाहिए, इस पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर इस प्रस्ताव को पारित किया व सभी ने इस प्रस्ताव पर दस्तखत कर जिलाध्यक्ष के समक्ष सौंपा।
जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा गया कि जल्द ही अनुशासन समिति का गठन कर दिया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बैठक में सभी की हाजिरी ली| विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह यादव ने कहा की विधानसभा अध्यक्ष को और ताकत दी जाए जिससे वह सभी बूथ कमेटियों को सुचारू रूप से बना पाए। प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय यादव, चंद्रेश राजपूत, भोला यादव, बिल्लू श्रीवास्तव, नंदकिशोर दुबे आदि रहे|