Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवाओं के लिए बेरोजगारी का महासंकट पैदा कर रही बीजेपी

युवाओं के लिए बेरोजगारी का महासंकट पैदा कर रही बीजेपी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला युवा कांग्रेस के पुनर्गठन की समीक्षा बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि भारत में देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी का महा संकट है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए भाजपा सरकार ने साफ मना कर दिया है। ऐसे में युवा कांग्रेस युवाओं के हक को छीनने नहीं देगी।
फतेहगढ़ के कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में आयोजित बैठक में पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष नें कहा कि सपा के नेता मुलायम और अखिलेश यादव के बाद आजम खां दूसरे नम्बर के नेता माने जाते थे| लेकिन सपा सुप्रीमो जब उन्हें बचाने के लिए सड़कों पर नही आये तो फिर आम जनता को क्या न्याय दिलाएंगे| इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती को बीजेपी का प्रवक्ता बता दिया|
उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला| प्रदेश अध्यक्ष नें कहा की हत्या करना पाप है लेकिन कंस और रावण जैसे लोगों को मारना वध कहलाता है| इससे आम जनता को फायदा होगा| लिहाज अब कांग्रेस पूरी ऊर्जा के साथ देश की सत्ता अपने पंजे में लेने के महायुद्ध में कूद गयी है| बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि युवा जब नौकरी की मांग करते हैं, तो यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है। यह जले पर नमक छिड़क कर युवाओं को चुनौती दी जा रही है। गुजरात में भी यही फिक्स पे सिस्टम है। बरसों सैलरी नहीं मिलती। परमानेंट नहीं करते, हम सरकार को युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे, युवाओं के हक के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष नें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की पीठ ठोंकी|  जिलाध्यक्ष विजय कटियार नें कहा कि बीजेपी का सांसद या विधायक जो काम नही करा सकेंगे वह काम कांग्रेसी करा देंगे| कांग्रेस अब किसी का भी शोषण नही होनें देगी| पूर्व प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, दीप्ती सिंह, वरुण त्रिपाठी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments