एसपी की जाँच आख्या पर अधिवक्ता सहित 7 के शस्त्र लाइसेंस डीएम नें किये निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जनपद में अधिवक्ता सहित 7 के शास्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये | जिससे हड़कंप मचा है| सभी को नोटिस भी जारी किये गये है| ससमय नोटिस का जबाब ना देंने पर निरस्त्रीकरण की कार्यवाही होगी|
दरअसल डीएम नें आयुध अधिनियम की धारा-17(3) के अन्तर्गत शस्त्र लाइसेंसों को निलम्बित करने की कार्यवाही की है| जिसके चलते नवाबगंज के नगला दुली निवासी रवीन्द्र सिंह पुत्र रामभरोसे की रिवाल्बर, ग्राम धूरीहार निवासी प्रभाष पुत्र राजबहादुर, शमसाबाद के ग्राम किसरौली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र महेश चन्द्र, मोहम्मदाबाद के मुडगांव निवासी दिनेश्वर सिंह पुत्र शिवराम सिंह, फतेहगढ़ के लोको रोड़ निवासी अधिवक्ता शुभम राय (हनी) पुत्र राममोहन, सिविल लाइन फतेहगढ़ निवासी धमेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी नगला दुर्गू के लाइसेंस जिलाधिकारी नें कर दिये| कार्यवाही में डीएम नें कहा की सभी 7 शास्त्र धारक भविष्य में अपने शस्त्रों का गलत प्रयोग कर सकते है| इसके साथ ही नगला दुर्गू निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह के विरूद्ध हत्या, लूट, चोरी, गुण्डा एक्ट, एवं गैंगेस्टर आदि के 31 मामले दर्ज है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि 7 शास्त्रधारकों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही सभी को नोटिस जारी किये है| जिसका जबाब ससमय ना मिलने पर लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे|