निर्धारित समय पर ही होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) काफी दिनों तक चली खीचतान के बाद आखिर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव नें निर्धारित समय पर चुनाव करानें की अनुमति दे दी| जिससे अब चुनाव प्रक्रिया में तेजी आ गयी है| दावेदार अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गये है|
दरअसल कोरोना महामारी के चलते बार एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा जो प्रस्ताव चुनाव तिथि बढाने व कोरोना महामारी के समय का सदस्यता शुल्क माफ किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था| उसको देखते हुए बार अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व महासचिव संजीव पारिया नें चुनाव की अबधि एक वर्ष बढा दी थी| जिसके चलते बीते दिनों बार के सदस्यों नें एक पत्र एसोसिएशन को दिया था जिसमे उन्होंने समय से चुनाव कराने की मांग की थी |जिस पर ध्यान देंते हुए महासचिव संजीब पारिया ने निर्धारित समय पर चुनाव सम्पन्न कराने की मंजूरी दी है|
महासचिव नें चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए पूर्व में जमा सदस्यता शुल्क को नये फार्म भरते समय के साथ जमा हो चुकी है| उसके बाद की सदस्यता शुल्क चुनाव के समय तक बकाया सदस्यता शुल्क माफ किया जाता है| उन्होंने चुनाव समिति से कहा कि बार की सदस्यता सूची तैयार है| जो चुनाव समिति को भेजी जा रही है| उन्होंने चुनाव समिति से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कहा है|