कोरोना काल में डियूटी पर मुस्तैद पुलिस के जबानों को बांटे मास्क

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा नेता नें पुलिस कर्मियों को मास्क और सेंटीटाइजर भेट कर उन्हें कोरोना महामारी में भी पूर्व निष्ठां के साथ डियूटी का निर्वहन करने की बधाई दी|
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत नें शहर में घूमकर पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनीटाइजर भेट किये| सपा नेता नें कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए शहर की पुलिस तन मन धन से लगातार तत्पर लगी हुई है। जिसका हर किसी को सम्मान करना चाहिए| इस संकट की घड़ी में हम सभी की जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर इसका मुकाबला किया जाए। लोगों को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं, न ही किसी बिना मास्क के घर से बाहर निकलें व अपने हाथ बार बार सैनिटाइजर या साबुन से धोएं। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बहुत जरूरी है व कोई बहुत ही जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।