भाजापा सांसद नें सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने का किया घेराव

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत नें थाने का घेराव कर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया| उन्होंने बीते दिन पकड़े गये एक आरोपी को छोड़ने को कहा| जिसके बाद पुलिस नें आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया|
बीते शनिवार की शाम पांचाल घाट निवासी विक्रांत उर्फ राना की पत्नी मधुवाला नें सांसद के पुत्री अर्पित और भतीजे राहुल राजपूत सहित एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मामले में पुलिस नें एक आरोपी शिव कुमार को मौके से दबोच लिया था| मारपीट में जख्मी विक्रांत नें सांसद के इशारे पर हमला होंने का आरोप लगाया था|  सांसद के कई बार कहने के बाद भी जब पुलिस समर्थक शिवकुमार को छोड़ने पर चालबाजी करने लगी तो सांसद खुद ही अपने कई सैकड़ा समर्थकों के साथ थाना जहानगंज आ धमके| उन्होंने थानाध्यक्ष अंकुश राघव से वार्ता की और विक्रांत के खिलाफ जबाबी तहरीर भी दिलायी|
जबाबी तहरीर विनोद कुमार पुत्र मदनपाल सिंह निवासी हजरतगंज कंपिल ने दी| जिसमे कहा कि वह बाइक से अ रहा था| तभी उसकी बाइक विक्रांत उर्फ राना की स्कर्पियों से टकरा गयी| जिस पर विक्रांत नें उसके साथ मारपीट कर दी |
सांसद के साथ सैकड़ों समर्थको के आने की खबर पर सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम भी मौके पर आ गये| सांसद नें कहा की घटना को फर्जी तरीके से बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है| उन्होंने पकड़े गये आरोपी शिवकुमार को छोड़ने की बात की| काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस नें उसका शांति भंग में चलान किया| सांसद के दबाब बनानें के बाद पुलिस नें उससे लिए 53350 रूपये भी वापस कर दिये| बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और समर्थकों के आने से पुलिस के पसीने आ गये|
जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा, वीरेंद्र कठेरिया, विमल कटियार, मंडल अध्यक्ष जहानगंज अरविन्द कटियार, मंडल अध्यक्ष कंपिल सत्यवर्धन सिंह, शैलेंद्र राजपूत, राजन सिंह आदि रहे|