अपडेट: फर्रुखाबाद में 43 और कोरोना संक्रमित, 1001 हुआ आंकड़ा

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन सुविधाएँ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को सुबह आयी कोरोना जाँच रिपोर्ट में कुल 18 कोरोना संक्रमित निकले|
18 लोगों की जाँच रिपोर्ट में शहर के शिवनगर कालोनी निवासी 30 वर्षीय युवक, थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर जसमई निवासी 22 वर्षीय युवक, विकास भवन के दो कर्मी, शहर के महना निवासी 43 वर्षीय युवक, मोहल्ला अंडीयाना निवासी 40 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय किशोरी, शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी एक महिला और दो युवक, मोहम्मदाबाद के आजाद नगर निवासी 22 वर्षीय युवक, पुलिस लाइन निवासी पुलिस कर्मी, बढ़पुर निवासी 28 वर्षीय युवती, मोहम्मदाबाद निवासी 24 वर्षीय युवक, ग्राम ज्योता निवासी 26 वर्षीय युवक, शहर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, कायमगंज निवासी 22 वर्षीय युवती, शहर के मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी 55 वर्षीय अधेड कोरोना संक्रमित निकले|
इसके साथ ही शनिवार को शाम आयी कोरोना रिपोर्ट में कुल 25 लोग पॉजिटिव निकले| जिसमे कमालगंज के एक 35 वर्षीय महिला, शहर के मोहल्ला गधी असरफ अली निवासी 30 वर्षीय महिला,शमसाबाद में एक महिला, शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित निकले है| फतेहगढ़ की आफिसर्स कालोनी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, कायमगंज में 14 वर्षीय किशोर, मोहम्मदाबाद के ग्राम ज्योता में आधा दर्जन पॉजिटिव निकले है| एमएच फतेहगढ़ में 4 पॉजिटिव निकले है| कुल मिलाकर 25 नये पॉजिटिव आने से हड़कंप है|
अब जनपद में कुल संख्या 1001  हो गयी है | 489 डिस्चार्ज हो चुके है| 198 होम आईसोलेशन है, 18 की मौत हो चुकी है| 271 ही सक्रिय मरीज है|