घर में ही मनाएं गणेश चतुर्दशी और मोहर्रम जुलूस पूर्ण पाबंदी

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अगस्त में पड़ने वाले गणेश चतुर्थी और मोहर्रम में जुलूस, झांकी और भीड़ पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। जिसके सख्त निर्देश पीस कमेटी की बैठक में जारी कर दिये गये| इसके साथ ही जिले में धारा 144 का सख्ती के साथ पालन कराया जायेगा|
कोतवाली फतेहगढ़ में आयोजित हुई शांति कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर मन्नी लाल गौड़ नें कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नही होगी| गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को देखते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा| गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी, न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाएगी। मोहर्रम में भी जुलूस और ताजिया की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया की 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी| जिसके चलते अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की| इस लिए कोई भी गलत अफवाह सोशल मीडिया पर डालने और शेयर ना करें| यदि पकड़े गये तो कानून अपना काम करेगा|
सोहदों ने निपटेंगे सादा कपड़ो में महिला व पुरुष पुलिस की जबान
त्योहारों को देखते हुए महिलाओं के साथ होनें वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकनें के लिए पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी| जिससे पुलिस आसानी से सोहदों पर शिकंजा कस सकेगी|  इस दौरान कोतवाल जय प्रकाश पाल, रविश द्विवेदी, रजत क्रन्तिकारी, अल्लादीन, चित्रा अग्निहोत्री व युनूस अंसारी आदि रहे|
सीओ सिटी नें जेएनआई को बताया कि गणेश चतुर्दशी और मोहर्रम का त्योहार घर ही मनाने के निर्देश दिये गये है| गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने और मोहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति नही दी गयी है| यदि कोई कानून का पालन नही करता है तो पुलिस अपना काम करेगी|