पशु चोरों नें की थी दूधिया की गोली मारकर हत्या

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस ने दूधिया हत्याकांड का खुलासा करने का दावा करते हुए एक आरोपों को गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से एक एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है|
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम और कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने सर्विलांस के जरिये आरोपी नरेंद्र उर्फ करु पुत्र अखलेश यादव निवासी गढिया गनेशपुर मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया| उसके पास आरोपी का मोबाइल नम्बर बरामद हुआ| जबकि दो आरोपी दिनेश उर्फ करू पुत्र रामसिंह व रामकिशोर पुत्र जग्गनाथ निवासी गढिया गनेशपुर फरार हो गये| आरोपी के पास से एक 315 का तमंचा दो जिंदा कारतूस, मृतक का मोबाइल व आरोपी का मोबाइल बरामद हुआ|
पुलिस ने अनुसार आरोपी नें उन्हें बताया कि वह पशु चोरी का कार्य करते है| बीते 1 अगस्त को आरोपी अलाबलपुर में रैकी के बाद रात्रि में जब भैस खोलने के लिए गये तो ग्रामीणों नें शोर मचा दिया| जिसके बाद आरोपी मक्के के खेत में छिपकर बैठ गये| एक घंटे बैठने के बाद जब निकलकर आरोपी जाने लगे तो गाजीपुर निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र अनोखे लाल पाल  नें उन्हें टोंक दिया और एक साथी को पकड़ कर चिल्लाने लगा| जिस पर ग्रामीण जब पकड़ने के लिए भागे तो साथी को छुड़ाने के लिए उस पर फायर कर दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी|
लेकिन पुलिस की कहानी पर आरोपी नरेंद्र ने सबाल खड़े किये| आरोपी नरेंद्र नें बताया कि जो मृतक का मोबाइल पुलिस नें उसके पास से बरामद किया| वह उसे गाँव के ही निकट पड़ा मिला था| उसने हत्या नही की| एक पिकअप भी पुलिस नें उसके पास से बरामद की| जिससे वह दूध की सप्लाई देता था| लेकिन पिकअप का पुलिस नें खुलासे में जिक्र नही किया| जो फ़िलहाल पुलिस के कब्जे में है|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम आदि रहे|