ट्रैक्टर से कुचलकर दुधिया की मौत, पुलिस से अभद्रता, ट्रैक्टर में लगायी आग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक से जा रहे दुधिया की सीमेन्ट लगे ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी| परिजनों नें ट्रैक्टर में आग लगा दी| जब पुलिस नें रोंकने का प्रयास किया तो पुलिस से भी भीड़ नें अभद्रता कर दी| कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर लोहिय अस्पताल भेजा|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पिपरगाँव निवासी 25 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र बलराम दूध लेकर शहर में बिक्री करने बाइक से आ रहा था| उसी दौरान देर शाम लगभग 8:30 बजे थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा गाँव में एक सीमेंट लगे ट्रैक्टर से कुचलकर अनूप की दर्दनाक मौत हो गयी| घटना की सूचना परिजनों को मिली| जिस पर कुछ देर बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गये| उन्होंने आते ही ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी और उसमे आग लगा दी| मौके पर मौजूद रायपुर चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों नें उन्हें रोंकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के साथ भी जमकर अभद्रता कर दी|
पुलिस ने ट्रैक्टर की आग बुझाकर शव को लोहिया अस्पताल भेजा| लोहिया अस्पताल में परिजनों को सूचना मिली कि पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है| जिस पर परिजन फिर भड़क गये| उन्होंने जमकर अस्पताल में हंगामा किया| सूचना पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय आदि बड़ी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर आ गये|  परिजनों नें उनके दो लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ने का विरोध और ट्रैक्टर चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की| इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर परिजनों को शांत किया|
रायपुर चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार नें जेएनआई को बताया कि परिजनों नें ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया| रोंकने पर पुलिस से अभद्रता की| शव कब्जे में ले लिया गया| जाँच की जा रही है|