फर्रुखाबाद की माटी भी बनेगी अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि का हिस्‍सा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अयोध्‍या में पांच अगस्‍त को राम मंदिर की बुनियाद रखी जा रही है। इस दौरान अपरा काशी (फर्रुखाबाद) की माटी भी अयोध्‍या में बनने वाले राम लला दरबार की बुनियाद में शामिल की जा रही है।
गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों नें जनपद के प्राचीन मंदिर कंपिल के कपिल मुनि आश्रम, पांडवों द्वारा स्थापित पंडाबाग़ मन्दिर, बरगदिया घाट प्राचीन मन्दिर, नीव करोरी मन्दिर, पांचाल घाट के गंगा तट पर स्थित विभिन्य प्राचीन मंदिरों से मिट्टी एकत्रित की गयी| इसके बाद उसे अयोध्या में बनने वाले राम मन्दिर की बुनियाद में शामिल करने के लिए भेज दिया गया|
पदाधिकारियों ने कहा कि मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के बीच चले आ रहे 492 वर्ष पुराने विवाद का अंत हो जाएगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, राहुल कुमार, अरविन्द चौहान आदि रहे|