सातनपुर मंडी से 1 करोंड कीमत की 10 किलो अफीम के साथ चार गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर कोतवाली पुलिस को 1 करोंड रूपये कीमत की 10 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि बीती रात शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सातनपुर आलू मंडी में 10 किलो अफीम लेकर एक डीसीएम खड़ी है| जिसके बाद शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, दारोगा मो० अकरम, दारोगा राजीव कुमार नें घेराबंदी कर दी| पुलिस ने मौके से एक डीसीएम और 10 किलो अफीम के साथ ही चार आरोपी गिरफ्तार किये|
आरोपियों ने अपने नाम जनपद बदायूं फैजगंज बेहटा कौरेरा निवासी भानु प्रताप पुत्र राधेश्याम, जनपद बरेली के अलीगंज शेखपुर निवासी तेजपाल पुत्र होरी लाल व रतनेश पुत्र होरी लाल, बरेली के ही कमालपुर निवासी महिपाल पुत्र तेजराम बताया| आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से अफीम की खरीद करके बरेली निवासी श्याम बिहारी, प्रेम सिंह, विजय सिंह को बिक्री करते थे| वह उसकी पंजाब में तस्करी करते थे|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि रहे|