अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार दो ग्रामीणों की मौत

ACCIDENT CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार दो युवकों की मौत हो गयी| सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने दोनों के शवों को लोहिया अस्पताल भेजा है|
थाना कमलागंज क्षेत्र के ग्राम सवासी कड़हर सिंघिरामपुर निवासी 30 वर्षीय संतराम पुत्र गंगाराम के साथ एक ग्रामीण और बैठा था| थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टीदारापुर के निकट एक अज्ञात नें उनके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों की मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी भेज दिया| थाने के दारोगा रमाशंकर नें दोनों की मौत की पुष्टि की |