सीडीओ नें दी स्वच्छता बनाये रखने की नसीहत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज प्रतिनिधि) नाग पंचमी पर नागों की पूजा-अर्चना करने पंहुचे सीडीओ नें गाँव में साफ-सफाई रखने की नसीहत दी| इसके साथ ही गाँव के विकास में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया|
क्षेत्र के गाँव नगला जोगिया में अपने परिवार के साथ नांगो का पूजन करने पंहुचे सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें लोगों से भेट कर उनकी समस्याओं को भी जाना और संचारी रोगों के बारे में एक बैठक की। उन्होंने ग्राम प्रधान पति सतेन्द्र यादव से सफाई व्यवस्था के विषय में जानकारी ली| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर गाँव में जलभराव की समस्या ना हो|
ग्रामीणों की मांग पर सीडीओ ने दो हैंडपंप स्वीकृत किये| इसके साथ ही आधार कार्ड के लिए कैम्प लगवाने का भरोसा दिया| महिलाओं ने मातृत्व मातृत्व लाभ योजना का कोई  पैसा ना मिलने की शिकायत की| जिसे उन्होंने जल्द कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया| इसके साथ ही उन्होंने गाँव का भी निरीक्षण कर विकास कार्य को भी देखा|
पूर्व सयुस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, बीडीओ बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत वीना चौहान आदि रहे|