मिलेट्री फीडर के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, कंट्रोल रुम भी धूं-धूं कर जला, अँधेरे में जिला

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार देर शाम अचानक शार्टसर्किट से लगी आग से मिलेट्री फीडर का ट्रांसफार्मर के साथ ही कंट्रोल रुम धूं-धूं कर जल गया| जिससे पूरे जिले की सप्लाई बाधित हो गयी है| फिलहाल देर रात बिजली आने की सम्भावना है|
फतेहगढ़ के बेबर रोड स्थित 132 केबीए विधुत उपसंस्थान के ट्रांसमिशन में लगा मिलेट्री फीडर का 8 एमबीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी| ट्रांसफार्मर में आग लगने के साथ ही कंट्रोल रूम में भी आग की लपटे निकलने लगी| आग की लपटे इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक देखी गयीं|
आग लगते ही पूरे जनपद की बिजली बाधित कर दी गयी| सूचना मिलने पर अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र बहादुर यादव, एक्सईएन ट्रांसमिशन उमेश वर्मा, जेई राजेश प्रजापति आदि मौके पर आ गये| बिजली विभाग के अधिकारीयों ने दमकल को फोन किया| दमकल की दो गाड़ी मौके पर पंहुची| जिन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| कंट्रोल रूम में बिजली विभाग के कर्मियों ने सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया| काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज राजेन्द्र चौधरी, कर्नलगंज चौकी इंचार्ज तेजबहादुर सिंह मौके पर पंहुचे|
एक्सईएन ट्रांसमिशन उमेश वर्मा नें जेएनआई को बताया कि मिलेट्री फीडर के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी थी| जिसे काबू पा लिया गया है| अन्य फीडरों की लाइट रात में किसी समय चालू करने का प्रयास किया जायेगा|