झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

FARRUKHABAD NEWS कृषि सामाजिक


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार शाम कभी झमाझम तो कभी धीमी गति से बारिश का सिलसिला चलने से जनजीवन को राहत मिल गई। जबकि धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं कई जगह जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी भर गया। नगरपालिका विगत कई वर्षों की भांति इस साल भी नालों की सही ढंग से सफाई कराने में विफल रही जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ा है।
शहर हो या ग्रामीण अंचल में लोग भीषण उमस भरी गर्मी से त्रस्त थे। शाम होते ही झमाझम बारिश ने वातावरण में ठंडक पहुंचाई। बारिश का आनंद बच्चों ने नहा कर लिया। बारिश से ग्रामीण अंचलों में धान की रोपाई का काम शुरू हो चुका है। झमाझम बारिश ने नगर पालिका परिषद के पानी निकासी की व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी। तेज बारिश के वजह से कई मोहल्लों की गलियां पानी से लबालब हो गई। मकानों के अंदर तक पानी ही पानी हो गया।