कोतवाली के दीवान की उपचार के दौरान मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) मधुमेह की बीमारी से पीड़ित कोतवाली के दीवान की अचानक उपचार के दौरान मौत हो गयी| उनका कोरोना सैम्पल भी लिया गया था| दीवान की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है|
कानपुर के खागा उमरा गूरालुट निवासी 58 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा बीते 3 अगस्त 2017 को फर्रुखाबाद की शहर कोतवाली में तैनात थे| वर्तमान में हेडमोहर्रिर पद पर तैनात ओमप्रकाश मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे| उन्होंने नखास चौकी में एक कमरा ले रखा था जिसमे वह रह रहे थे| बीते दिन 11 बजे ओम प्रकाश की हालत खराब होनें से उन्हें कादरी गेट के एक निजी अस्पताल में चौकी इंचार्ज बलराज भाटी लेकर पंहुचे| लेकिन कोरोना जाँच के लिए एमएसडी भेज दिया गया|  एमएसडी से लोहिया भेजा गया और लोहिया अस्पताल से उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया| जहाँ दीवान की मौत की पुष्टि उनके पुत्र आशुतोष शर्मा ने फोन पर की|
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि दीवान ओमप्रकाश की मौत हो गयी है| उनका कोरोना सैम्पल कराया गया था| उसके बाद उन्हें उपचार के लिए भेजा गया था|