सेन्ट्रल जेल में बंदियों को परिजन भेज सकेंगे जरूरी सामान

FARRUKHABAD NEWS JAIL जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) कोरोना काल में फैल रही महामारी से जेलों को सुरक्षित रखने के लिए शासन नें जेल के बंदियों की मुलाकात और बाहरी वस्तुओं को भीतर जाने पर पाबंदी थी| लेकिन अब सेन्ट्रल जेल में परिजन सामान भेज सकते है|
लॉक डाउन लगने के बाद से सेन्ट्रल जेल में बाहरी सामान नही जा रहा था| लेकिन जिला जेल में बीते लगभग दो महीनें पूर्व से जरूरी सामान को बंदियों के लिए भेजने की व्यवस्था थी | अब सेन्ट्रल जेल में भी यह सुबिधा बंदियों के लिए शुरू की गयी है| सेन्ट्रल जेल में सजायफ्ता बंदियों के परिजन यदि उन्हें जरूरी सामान या खाद्य सामग्री भेजना चाहते है तो उन्हें जेल प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सामान भेजना होगा|
क्या बनाये गये है नियम
सेन्ट्रल जेल में बंदी का कोई परिजन यदि आता है तो वह बंदी के लिए आये सामान के साथ ही अपना आधार कार्ड लेकर आये| इसके साथ ही सामान जो बंदी को देना चाहते है उसकी सूची बनाकर लानी होगी| जेल गेट पर उस पर्ची से सामान का मिलान किया जायेगा| उसके बाद जेल कर्मी सामान जेल के भीतर लेकर जायेंगे| जिसेतीन दिन अलग रखने के बाद सबंधित बंदी को उसी सूची से मिलाकर सामान दे दिया जायेगा| इसके बाद उस सूची पर बंदी के हस्ताक्षर भी होंगे| मिली जानकारी के मुताबिक खाने की बनी हुई चीजे खाना, मिठाई आदि पर पाबंदी है| जबकि पैकेट बंद वस्तुओं को भेजा जा सकता है| कपड़े, जूते-चप्पल आदि भी जा सकते है|
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक एसएसएम रिजवी नें जेएनआई न्यूज को बताया कि बंदियों की समस्या को देखते हुए यह सुबिधा शुरू की गयी गयी है| जिसमे पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा मुलाकात अभी शुरू नही की गयी है|