न रिश्तेदारी मे जाए और न किसी रिश्तेदार को घर बुलाए

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने ग्राम राजेपुर सरायमेदा, गंगाईच, फतेउल्लापुर एवं शरफाबाद कमालगंज का औचक निरीक्षण किया| उन्होंने  ग्रामों में तैनात निगरानी समितियों को एलर्ट रहने के निर्देश दिये|
मंगलवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी ​समितियों से ग्राम में आए प्रवासियों की जानकारी ली। प्रवासियों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग 25 के बाद आए है उन्हें हॉम क्वारेंटान में रखा जाए। उनके घर के बाहर पोस्टर चस्पा कर आने की तिथि अंकित की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रवासियों को समझाया जाए कि हॉम क्वारेंटाइन के दौरान वह अपनी पत्नी, माता-पिता एवं भाई-बहन व बच्चों से सम्पर्क न रखे। आशाओं को लगातार घर घर जाकर बाहर से आए प्रवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेनें के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल संबंधित सीएचसी को सूचना दी जाए। ग्रामों में काफी दिनों से नहीं पहुॅचे सेक्टर मजिस्ट्रेट।
उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिये की ग्रामीणों को समझाए की वह न रिश्तेदारी मे जाए और न किसी रिश्तेदार को घर बुलाए। जो प्रवासी अपने काम पर जाना चाहते उन्हे जाने दिया जाए। नए व्यक्ति को गांव में आने से रोका जाए। यदि कोई व्यक्ति आता है तो उसे 14 दिन तक हॉम क्वारेंटाइन किया जाए। बाहर से आने वालों पर पैनी नजर रखे।