डीएम को गौशाला की भूमि पर उगी मिली घुईया, चरागाह की भूमि पर मिला अबैध कब्जा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें स्थाई गोवंश आश्रय स्थल जनैया सठैया का औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें चरागाह की भूमि पर अबैध कब्जा मिला| उन्होंने भूमि कब्जा मुक्त कराकर हरा चारा उगाने के निर्देश दिये|
बुधवार को डीएम को गौशाला के निरीक्षण में कुल 72 गौवंश मिले| गौशाला के निर्माण कार्य में अनियमितता पाई गई। चरही के दोनों ओर टीन सैड कार्य नहीं कराया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को चारों सैड के बीच के गेफ में टीन सैड लगवाने के निर्देश दिये ताकि वर्षा के समय चरही में पानी न जा सके। गोवंश हेतु पेयजल व्यवस्था हेतु एक बड़ी होद का निर्माण कराने के निर्देश दिए ।
डीएम को गौशाला के पास चरागाह की 19 एकड़ जमीन होने के बावजूद भी हरे चारे की व्यवस्था नही मिली। गौशाला के अन्दर हरे चारे की जगह गौपालक ने वो रखी है घुईया।
चरागाह की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा मिला। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल सभी कब्जे धारकों पर धारा 67 की कार्यवाही कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये| । ग्राम प्रधान को जमीन कब्जा मुक्त हो जाने के पश्चात मनरेगा से गोवंश हेतु की जाए पर्याप्त हरे चारे की व्यवस्था कराने  दिए निर्देश। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौशाला में कराए गए निर्माण कार्य में शेष धनराशि का ​सचिव शैलेन्द्र द्वारा अभी तक भुगतान नही कराया गया| डीएम नें ग्राम प्रधान को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये|