पुलिस को जनपद की सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आदेश

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ जनपद की सीमा पर लगे बैरियर का निरीक्षण किया| उन्होंने पुलिस कर्मियों से सीमा और और अधिक चौकसी बढाने के निर्देश दिये है|
बुधवार को डीएम-एसपी नें कमालगंज के खुदागंज कालीनदी पर पंहुचकर पुलिस कर्मियों से बातचीत की और सीमा पर पहरा और कड़ा करने के निर्देश दिये| उन्होंने साफ़ कहा कि गैर जनपदों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये और पुलिस हर समय एलर्ट मोड़ में रहे| जिससे सीमा पर सही से चौकसी हो सके| कमालगंज बाजार का निरीक्षण भी किया| उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिये|
क्वॉरेंटाइन सेन्टर का कराया सैनेटाइजेशन
डीएम नें कमालगंज के कृषि पीजी कालेज भोजपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया| जिसके बाद उन्होंने सेंटर का सैनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिये|
मैनपुरी के लोगों को जनपद प्रवेश पर लगेगी रोंक
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधियों की बैठक में जिलाधिकारी से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें कहा कि जनपद की सीमा संकिसा पर लगने वाले बाजार में मैनपुरी से लोग आकर बाजार करते है| जिस पर एसपी नें तत्काल रोंकनें के निर्देश दिये| विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक नें कहा कि व्यापरियों को दुकान खोलनें के सम्बन्ध की पूरी जानकारी नही है| जिस पर डीएम ने लाउडस्पीकर से प्रचार कराने के निर्देश दिये| विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर नें कहा कि जनपद में बाहर के जो लोग फंसे है उनकी शिकायत को प्राथमिकता के साथ सुना जाये|
रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी
जिलाधिकारी नें कहा कि जनपद में मिठाई की दुकानें और रेस्टोरेंट खुलेंगे| सभी प्रकार का बाजार खुलेंगा| उन्होंने कहा की शराब की दुकानों पर शारीरक दूरी का पालन नही हुआ तो दुकान निलम्बित कर दी जायेगी|