नगर परिक्रमा 4: बार्ड संख्या 19

EDITORIALS

बार्ड सभासद: आशू |

मोहल्ले: नाला फिदाई खां, खैराती खां, दिल्ली ख्याली कूंचा, गुदड़ी, छोटे-बड़े साहब की दरगाह, बंगशपुरा कोहना|

फर्रुखाबाद: बिजली की जर्जर तारों से बंधी केबिलें जो मोहल्लों में दूर मकानों तक जाती हैं| सडकों पर कचरे के ढेर व नाले से उठती ऐसी दुर्गन्ध जो आपका जीना मुहाल कर दे| तो आप समझ जाईये कि आप नगर के बार्ड नंबर १९ में पहुँच गए हैं|

कही धोखे से आपने वहां रहने वाले लोगों से उनकी दिक्कत परेशानियों के बारे में पूंछ लिया तो आप सुनते हुए थक जायेंगें लेकिन बताते हुए नहीं थकते हैं| कुछ लोग तो ऐसे मिलेंगें जिनका गला अपनी बात बताते हुए रुँधने लगता है|
JNI की टीम ने आज इसी बार्ड की समस्याओं के बारे में लोगों से बातचीत की|

बिजली के तारों से हो सकता है हादसा-

* नाला फिदाई खां मोहल्ले के अन्दर बिजली की लाइन पडी ही नहीं है| लोग अपने घरों में प्रकाश करने के लिए बाहर से निकली बिजली की लाइन से अपनी केबिल जोड़कर घर तक ले गए हैं| एक ही स्थान पर सैकड़ों केबिल बंधी होने की बजह से इनमे अक्सर स्पार्किंग होती रहती है जिससे वह कभी-कभी टूट कर गिर जाती हैं| इस तरह का वाक्या बरसात के मौसम में आयेदिन होता रहता है|

यहाँ के निवासी मो० सानू, सफी, राशिद, नूर जहां बेगम आदि लोगों ने बताया कि स्पार्किंग की बजह से तार टूटने से कई बार मोहल्ले के बच्चों को करेंट लग चुका है| जिसके बारे में मोहल्ले वालों ने मिलकर बार्ड सभासद से शिकायत की और मांग की कि मोहल्ले के अन्दर खम्भे लगवाकर बिजली की आपूर्ति की जाए| लेकिन हम लोगों की शिकायत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है| हम लोग जब भी इस बारे में सभासद से बात करते है तो वह यह कहते हैं कि कुछ समय रुक जाओ आप के यहाँ की बिजली की समस्या जल्दी ही ठीक करवा दी जायेगी|

लोगों ने बताया कि बिजली का लोड अधिक रहने की बजह से ट्रांसफार्मर की फ्यूज अक्सर उड़े रहते हैं| जिससे मोहल्ला ज्यादातर समय अँधेरे में डूबा रहता है|

राशन कार्ड के नाम पर लूट-

नाला फिदाई खां मोहल्ले में लोगों के पास राशन कार्ड ही नहीं है और कुछ लोगों के पास थे उनके राशन कार्ड राशन कोटेदार अजीत पाण्डेय ने तीन वर्ष पूर्व अपने पास जमा कर लिए हैं जो आज दिन तक वापस नहीं दिए गए हैं| जब लोगों ने अपने राशन कार्ड मांगे तो उन्होंने कह दिया कि वह खो गए हैं और दोबारा बनवाने पड़ेंगें|

रईसा, इसरार, नौसाद, गुड्डू, रहीश, मो० हनीफ, रिहाना, नन्हीं, रफीका बानों, कमरुल निशाँ, नशीर अली आदि लोगों ने बताया कि हम लोगों के राशन कार्ड अजीत पाण्डेय ने अपने पास तीन वर्ष पूर्व जमा कर लिए थे जिनमे कुछ लोगों के वापस कर दिए लेकिन ज्यादातर लोगों से कह दिया कि राशन कार्ड गम हो गए हैं जिन्हें आपको दोबारा बनवाना पडेगा|

इन लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष दो लोग ( लड़का, लड़की ) आये थे| जिन्होंने बताया कि नगर पालिका से हम लोग आपके राशन कार्ड बनाने के लिए आये हैं| जिन लोगों को अपने बीपीएल कार्ड बनवाने हैं उनको १०० रुपये व एपीएल कार्ड के लिए १० रुपये जमा करके फॉर्म भरना होगा| इस पर हम सभी मोहल्ले वालों ने रुपये देकर फॉर्म भर दिया लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद आज भी हमें राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है|