Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलॉकडाउन आगे बढ़ाने की योजना नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान: केंद्र...

लॉकडाउन आगे बढ़ाने की योजना नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान: केंद्र सरकार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसे आगे बढ़ाने का फिलहाल कोई योजना नहीं है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गॉबा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,’मुझे इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि बंगाल में एक संक्रमित व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार 29 मार्च शाम 7.30 बजे तक 1024 मामले सामने आए हैं। मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। 96 लोग ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में 12 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस केस
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 12 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस केस सामने आए हैं- 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसे आगे बढ़ाने का फिलहाल कोई योजना नहीं है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गॉबा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,मुझे इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
भारत नेपाल सीमा पर नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी
भारत नेपाल सीमा पर हज़ारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर ने कहा, हम 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं।
उत्तराखंड,धारचूला: भारत नेपाल सीमा पर हज़ारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर-हम 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं।
मध्य प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए
मध्य प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें सं सात मामले इंदौर और एक मामला उज्जैन में सामने आया है। इंदौरा में मरीजों की संख्या 32 हो गई है। इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन ने इसकी जानकारी दी है|
लोगों को जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा- एचपीसीएल
मुंबई, एचपीसीएल चेयरमैन मुकेश सुराणा ने बताया,हमारे 90%डिलीवरी ब्वॉयज पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए हैं। हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें उपभोक्ता 1सिलेंडर लेने के 14दिन बाद ही दूसरी बुकिंग कर पाएगा। लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।आपको जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा।
कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देंगे ह्यूमनॉइड रोबोट
तमिलनाडु: तिरुचिरापल्ली की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में ह्यूमनॉइड रोबोट दान किए हैं। इनमें से 4 रोबोट वर्तमान में उपयोग के लिए तैयार हैं। अस्पताल के डीन का कहना है कि अगर प्रवेश की अनुमति दी जाती है तो उनका उपयोग किया जाएगा।
नए मरीज नहीं आए तो तेलंगाना में सात अप्रैल तक कोरोना से मुक्त होगा – केसीआर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के 70 मामले सामने आए हैं। वहीं इनमें से 11 लोग ठीक हो गए हैं। इन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। एक प्रेस कॉन्फेंस में केसीआर ने कहा कि सभी तरह की जांच कर ली गई हैं और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है।  58 लोगों का इलाज जारी है। अन्य देशों से आने वाले 25,937 लोगों की सरकार देखरेख कर रही है। इन सभी का क्वारंटाइन पीरियड 7 अप्रैल तक खत्म हो जाएगा। अगर कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो, सात अप्रैल के बाद राज्य में कोई कोरोना से संक्रमित कोई मरीज नहीं होगा। इस लॉकडाउन पीरियड में लोगों को खुद पर काबू रखना काफी महत्वपूर्ण है।
इटली में अब-तक 756 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इटली में कोरोना वायरस कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 756 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां मरनेवालों की संख्या 10,779 हो गई है। वहीं मरीजों की संख्या 73,880 हो गई है और 1,434 लोग ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र से 2442 मजदूरों को कर्नाटक वापस लाया गया
बेलगाम: कर्नाटक के 2442 मजदूर जो महाराष्ट्र में थे, उन्हें कल राज्य सरकार द्वारा 62 बसों में वापस लाया गया।
203 देशों में 30,105 मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर के 203 देशों में मरीजों की संख्या 6,38,146 मामले हो गए हैं और 30,105 मौतें हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments