समाजसेवियों ने भी जरूरतमंदों के सहयोग को बढाये हाथ

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की बात हो या फिर किसी मुसीबत में एक साथ खड़े होनें की जिले के समाजसेवी हर समय आगे वाली लाइन में खड़े नजर आते है| जिले में इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के साये से गुजर रहा है| इस समय तमाम जरूरत मंद सड़को पर और जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ लगा है| उनको और मजबूत करने के लिए जिले के कई समाज सेवी संगठन जरूरत मंदों की मदद को आगे आये है|
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने नई बस्ती निवासी रिक्शा चालक रिंकू कुमार को अपने आवास पर बुलाकर राहत सामिग्री के साथ ही नकद धनराशि देकर मदद की| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर जरूरत मंद की मदद करने के लिए वह तैयार है|
भारत विकास परिषद पांचाल शाखा के द्वारा फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर दिल्ली एवं अनेक स्थानों से आने जाने वाले यात्रियों को कोरोना वैश्विक महामारी से परेशान लोगों को भोजन वितरण किया गया|  जिसमे शाखा के पदाधिकारी प्रांतीय वित्त सचिव कन्हैया लाल जैन,अध्यक्ष अतुल रस्तोगी, सचिव देव कुमार शर्मा, प्रांतीय सेवा सहसंयोजक आलोक गुप्ता, मीडिया प्रभारी अमरनाथ गुप्ता, शिवम गुप्ता मौजूद रहे|
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौपी 51 हजार की चेक
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने डीएम मानवेन्द्र सिंह से कलेक्ट्रेट में उनके कार्यालय में जाकर भेट की और 51 हजार की चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दी| इसके साथ ही साथ उन्होंने राजेपुर के गाँधी स्थित गेस्ट हॉउस का प्रयोग किसी मद में करने का प्रपत्र सौपा|
मीडिया कर्मियों ने भी किए सहयोग
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने दूर प्रान्तों से भूखे प्यासे घर वापस लौट रहे राहगीरों को लंच पैकिट वितरित किए। इस दौरान संजय शर्मा,विनय सक्सेना, जितेंद्र तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव,आलोक गंगवार,महेश वर्मा आदि रहे|