फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा| रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान आयी ट्रेन के लगभग 600 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी|
रविवार को दोपहर लगभग 2:6 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर मुम्बई-बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन पंहुची| पहले से ही रेलवे स्वास्थ्य विभाग नें यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर रखी थी| जिसके बाद ट्रेन के आते ही सभी यात्रियों की लाइन में खड़ा कराकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी| लेकिन कोंई संदिग्ध नही निकला| जिसके बाद सभी को जाने दिया गया|
स्क्रीनिंग के दौरान यात्रियों में रही अफरा-तफरी
रेलवे नें केबल एक जगह ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की थी| लेकिन ट्रेन ठसाठस भरकर आयी| अचानक 6 सैकड़ा यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के दौरान उनमे आपस में धक्का-मुक्की हुई| जिसके बाद पुलिस को व्यवस्था दुरस्त करनी पड़ी|
स्टेशन मास्टर योगेंद्र शाक्य आदि रहे|