ताली,थाली व शंख बजाकर किया कर्मयोगियों का स्वागत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें वीरान पड़ी रही और मार्केट सूनी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने रविवार की शाम पांच बजे अपने घरों में रहकर शंख,ताली, थाली और घंटियां बजाई। कोरोना के खिलाफ देश की एकजुटता दिखाते हुए रिहाइशी इलाकों से लेकर घरों और ऊंची इमारतों में लोग घर की बालकनी में आकर घंटी और तालियां बजाकर कोरोना को भगाने का प्रयास किया|
जनता क‌र्फ्यू के दौरान शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखा गया। लोगों ने पीएम की अपील के अनुसार शाम पांच बजे कोरोना से बचाव में लगे कर्मयोगियों का हौसला बढ़ाने और कोरोना को बचाव के लिए ताली, थाली, शंख व घंटी बजाई।
शाम पांच बजते ही चारो ओर से अचानक ताली, थाली, शंख व घंटी की आवाज गूंजने लगी। लोगों में जनता क‌र्फ्यू के सफल होने को ले काफी उत्साह का माहौल देखा गया। दिन भर लोग अपने घर में रहे तथा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई। इस जंग में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए कई लोग सामने आए। जनता क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को आवश्यक सामानों की कमी नहीं हो इसको लेकर कर्मयोगियों ने अपना कर्तव्य निभाया। लोगों ने इसका स्वागत घर की बालकोनी, खिड़की, छत पर निकलकर किया। साथ ही आगे भी कोरोना की जंग जारी रहे इसका संकल्प लिया। ताकि सभी का साथ मिले और कोरोना को हराने में कामयाबी मिल सके।
आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ला ने बताया कि वैसे भी शंख, घंटा, थाली बजाना शुभ होता है| जिससे वातावरण में फैले वायरस नष्ट हो जाते है| लेकिन इस बार लोग शंख आदि कोरोना वायरस को भगाने के साथ ही कोरोना से लोगों को बचाने में लगे लोगों के सम्मान एम् भी बजाय गया है|