निर्माण कार्य में धांधली पर गुरुजी और ग्राम सचिव पर कार्यवाही के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें ग्राम सराह का औचक निरीक्षण कर निर्माण और विकास कार्य परखा| विद्यालय का निर्माण कार्य जर्जर होंने और गाँव में बिकास कार्यों में शिकायत मिलने पर अध्यापक और सचिव के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये|
बुधवार को डीएम नें निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों का जायजा लिया| विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान गंदगी और अतिरिक्त कक्षा कक्ष जर्जर होनें पर उन्होंने निर्माण कार्य कराने वाले अध्यापक रामप्रकाश मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये| गाँव में शौचालय मानक के हिसाब से नही बनाये गये और ग्रामीणों नें गाँव में निर्माण कार्य ना कराने की शिकायत पर डीएम ने ग्राम सचिव के द्वारा कराये गये निर्माण कार्य की जाँच कर रिपोर्ट देनें और यदि शिकायत सही मिले तो ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही करें|
गाँव के स्वास्थ्य केंद्र पर भी गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की उन्होने एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये| उन्होंने गाँव के तीनों तालाबों का सुन्दरीकरण कराने के भी निर्देश दिये| एसडीएम अमृतपुर बिजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ अमित त्यागी आदि रहे|