नीमकरोरी मन्दिर में दिखा आस्था का महाकुंभ

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बाबा नीमकरोरी मन्दिर के 36 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया| इस दौरान संतो और गरीबों को कम्बल का वितरण भी किया गया| पूरे दिन श्रद्धालु भंडारे के प्रसाद का आनन्द लेते रहे| आध्यात्मिक धाम में देश ही नहीं, विदेशों से भी बाबा नीम करौली के भक्त शुक्रवार शाम से ही जुटना शुरू हो गए। शनिवार भाेर से ही बाबा नीम करौली महाराज के जयकारों से नीम करोरी धाम गुंजायमान हो उठा।
शनिवार को बाबा नीम करोरी धाम पर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा नीबकरोरी की ओर से स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के अलावा गुफा के दर्शन किए गए। वर्ष 1984 में बाबा नीमकरोरी धाम की स्थापना हुई थी | जिसके चलते शनिवार को 36 वां स्थापना दिवस मनाया गया| बाबा नीमकरोरी के धाम के पुजारी त्यागी जी महाराज की अध्यक्षता में जिला जज चंद्रशेखर के द्वारा साधु संतों को कमर वितरण किए गए|
त्यागी जी महाराज ने बताया इस भंडारे में 40 कुंटल आटा, लगभग 20 बोरी चीनी खपत हुई| जिसमे लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया| पुजारी रामलखन वाजपेयी,संजीव शुक्ला, अरविंद दीक्षित, आशीष शुक्ला वअवनीश वर्मा आदि ने व्यवस्था देखी| कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा|