Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेला रामनगरिया में चिकित्सक ना बैठने से मरीज परेशान

मेला रामनगरिया में चिकित्सक ना बैठने से मरीज परेशान

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में चिकित्सक द्वारा कम समय के लिए बैठने और किसी किसी दिन ना आने से मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|
मेले में इस समय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है| इसके बाद मेले में बनाया गया अस्पताल खुद ही बीमार नजर आ रहा है| अस्पताल में डॉ० अंशुमन द्विवेदी, फार्मासिस्ट शाबिर हुसैन और वार्ड बॉय विशाल कनौजिया की तैनाती है| मरीजो की भीड़ अस्पताल की तरफ रुख कर रही है| अधिकतर मरीज पेट दर्द, बुखार और आँखों में जलन के आ रहे है| लेकिन मरीज बताते है कि चिकित्सक जादातर बैठ नही रहे| जिससे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|केबल फार्मासिस्ट के सहारे अस्पताल चल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments