धूप खिलाने से दिन में मिली सर्दी से कुछ राहत

FARRUKHABAD NEWS FEATURED सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते लगभग 13 दिन से कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे लोगों पर गुरुवार को भी सूर्यदेव मेहरबान हो गए। चढ़े पारे और दिनभर खिली गुनगुनी धूप से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली। धूप खिली तो घरों में कैद ठिठुरे लोग निकलकर मैदान और मकान की छत पर पहुंचे।
गुरुवार की सुबह सात बजे तक धुंध छंट गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए। दस बजे तक धूप खिल गई। धूप खिलने के साथ ही पारा भी चढ़ गया। इससे लोगों की सर्दी से निजात मिली। धूप खिलने के साथ शरीर में गरमाहट बढ़ी। सर्दी से सिकुड़ रही नसों में खून का संचार बढ़ना शुरू हुआ। दोपहर बारह बजे तक मौसम अच्छा हो गया तो लोग घरों से निकलकर धूप वाले स्थान पर पहुंचे। कुछ लोग खुले मैदान में तो कुछ मकान की छत पर पहुंचकर घंटों तक धूप में बैठे रहे।
खिली धूप से सर्दी से पीड़ित मरीजों को काफी राहत मिली है। मौसम में मिली राहत का असर बाजारों में भी देखने को मिला। गांव  चाचूपुर निवासी सियादेवी ने बताया कि कई दिनों से बाजार जाने की सोच रही थी। लेकिन ठंड को देखते हुए यह संभव नहीं हो पा रहा था। गुरुवार को अच्छा मौसम होने के कारण बाजार पहुंचकर जरूरी सामान की खरीददारी की|