अंबेडकरनगर:भूमि पर कब्जा दिलाने के नाम पर अकबरपुर तहसील सदर में तहसीलदार गिरिवर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके आवास पर बनाया गया है। इसमें एक भूखंड को किसी के नाम पर चुपके से दर्ज किए जाने के लिए पेशकश की जा रही है।
वीडियो में तहसीलदार को घूस की रकम पकड़ाने वाला व्यक्ति बोलता है, साहब चंदा लगाकर लाया हूं। इस पर तहसीलदार कहते हैं, इससे तो बहुत बदनामी होगी। खैर कितना है, इसपर समाने से जवाब दिया जाता है। साहब २० हजार रुपये है। इसके बाद हाथ में लिया रुपया तहसीलदार पहले मेज पर बाद में इसके नीचे रख देते हैं। बात का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए तहसीलदार भूमि पर कब्जा दिलाने का तरीका समझाते हैं। एक प्रार्थनापत्र देने को कहते हुए बताते हैं कि लिख देना कि यह गांव की एक धार्मिक पोखरी है। इसे किसी व्यक्ति विशेष यानी विपक्षी को देने से गांव में अशांति फैल जाएगी। इसपर मैं जांच करने आउंगा और लिख-पढ़कर पक्का कर दूंगा। इसके बाद वह कागज लेकर दौड़ता रहेगा लेकिन नहीं पाएगा। अंत में चलते-चलते कहते हैं हम जिसकी मदद करते हैं, पूरी करते हैं।
इस संबंध में तहसीलदार गिरिवर सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सीयूजी नंबर पर कॉल रिसीव नहीं हुई। अकबरपुर तहसील के उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने कहा मामला संज्ञान में आया है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।