शहर कोतवाली में 28 नामजद और 250 अज्ञात पर एक दर्जन धाराओं में मुकदमा, देखें पूरी खबर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) बीती देर रात पुलिस नें शहर को बबाल की आग में धकेलने का प्रयास करने वाले 28 नामजद व 250 अज्ञात प्रदर्शन कारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिशे भी तेज कर दी गयी है| एसपी और डीएम के सख्त रुख को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होंने की सम्भावना है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी नें जामा मस्जिद नेहरू रोड पर बबाल करने वाले मोहल्ला खटकपुरा निवासी राजा, डबग्राम निवासी सुल्तान, मनिहारी निवासी शफक, विमल बस सर्विस के चालक आलम, बुरा वाली गली निवासी दानिश, भीकमपुरा निवासी शानू, नखास निवासी आकिल, खैराती खां निवासी जुबैर पुत्र नबाब इसरार, फरीयाब, मोहल्ला तलैया साहबजादखां, निवासी शाहिबे आलम, छोटा बंगशपुरा निवासी जान मोहम्मद मौलवी, गढ़ी मुकीम खां निवासी शहनजाव, बूरावाली गली निवासी शादाब, मोहल्ला सूफी खां निवासी हिलाल मुजीबी पुत्र फसीम मुजीबी, चीनीग्राम निवासी खुर्शीद, खैराती खां निवासी पूर्व सभासद आशू, झंडा तल्ले निवासी शबाब पुत्र भुल्लन, रिजवान रिजवी निवासी बूरावाली गली, खैराती खां निवासी शाहिद, सलीम, इमरान, फरीद, मोहल्ला खटकपुरा निवासी असलम, बाग रुस्तम निवासी आशू, खैराती खां निवासी छोटे पुत्र कय्यूम, नखास निवासी आमिर खलीफा पुत्र सलीम, मसेनी निवासी मिर्जा रहमान के साथ ही 200-250 अज्ञात बबालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच इंस्पेक्टर रामूबाबू को दी गयी है|
किन-किन धाराओं में हुआ मुकदमा
पुलिस नें बबाल करने के आरोप में 147, 148, 149, 188, 323, 283, 332, 353, 336 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 3 व 4 व आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 1932 (7) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|