चार घंटे गंगा एक्सप्रेस-वे की मांग को लेकर प्रसपा नें विधायक आवास पर किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP प्रसपा

फर्रुखाबाद: गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद की सीमा के निकट से गुजारने की मांग को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने भाजपा विधायक के आवास पर धरना प्रदर्शन किया|
प्रसपा के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी भाजपा के अमृतपुर विधान सभा के विधायक सुशील शाक्य के आवास विकास स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठ गये| जिसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार से गंगा एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से निकाले जाने की मांग की| प्रसपा नेताओं नें कहा की जिले मेंसेना के ट्रेनिग सेंटर, तम्बाकू, छपाई व आलू का अब है| जिसके बाद भी सरकार जिले को गंगा एक्सप्रेस-वे से दूर कर रही है| धरना प्रदर्शन में शामिल हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोग हाथों में गंगा एक्सप्रेसवे मांग की मांग की तख्तियां लिए हुए थे जिसमें लिखा था कि फर्रुखाबाद को बचाना है गंगा एक्सप्रेसवे लाना है जरदोजी उद्योग बचाना है छपाई उद्योग बचाना है आलू उद्योग फर्रुखाबाद के व्यापार को बचाना है तो गंगा एक्सप्रेस वे हर हाल में लाना है|  लगभग चार घंटे प्रदर्शन के बाद विधायक सुशील शाक्य को ज्ञापन सौपा|
जिलाध्यक्ष अनस सिद्दीकी, प्रदेश सचिव प्रदीप यादव, रवि भदौरिया, नीलम सिंह, आमिर खान, नीरज गुप्ता व खुर्शीद खान आदि रहे|