पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जान से मारनें की धमकी देनें में मौरम व्यापारी पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लेनदेन के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य को पिस्टल दिखाकर जान से मारनें की धमकी देंने के मामले में मौसम व्यापार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है|

थाना मेरापुर के ग्राम नदौरा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव नें पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था| एसपी के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया| दर्ज कराये गये मुकदमें में प्रदीप यादव नें कहा कि 2016-17 में कोल्ड का निर्माण कराया था| जिसमे विक्रांत उर्फ राणा सरकार की बघार दुकान से उसी साल माल लिया था| सभी भुगतान कर दिया था| उसके बाद भी विक्रांत उर्फ राणा 5 लाख रूपये बकाया बताकर लगातार दबाब बना रहा है| उनके खिलाफ विक्रांत नें झूठी शिकायत भी की| जब प्रदीप की शिकायत विक्रांत नें की उस समय प्रदीप लखनऊ व नैनीताल व राजस्थान में थे| बीते 25 दिसंबर 2023 को दोपहर 1 बजे वह अपने नवदिया स्थित मकान पर थे उसी दौरान विक्रांत उर्फ राणा उनके घर पर दो साथियों के साथ आ गया| पिस्टल निकालकर जान से मारनें की धमकी दी| आरोपी विक्रांत पूर्व में सांसद मुकेश राजपूत के साथ ही अधिकारियों से बत्तमीजी कर चुका है|