लेखपालों ने बाइक रैली निकाल दर्ज कराया विरोध

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर बाइक रैली निकाली। जल्द मांगें पूर्ण करने को कहा|
मंगलवार को तहसील सदर गेट पर एकत्र हुए लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद दर्जनों बाइकों पर लेखपाल जुलूस के रूप में गुरुगांव देवी मन्दिर तक गए। संघ के जिलाध्यक्ष सैदमीर खां, जिला मंत्री अजीत द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष श्याम बाबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी|
जिला मंत्री अजीत द्विवेदी ने  बताया कि लेखपाल पेंशन विसंगति, लेखपालों का नाम परिवर्तन कर उप राजस्व निरीक्षक करने, एसीपी विसंगति को दूर करने, स्टेशन भत्ता बढ़ाने आदि मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि व्हाट्सएप ग्रुपों में इंटरनेट भत्ता न मिलने से वह ग्रुप से नही रहेंगे| 28 नवंबर को संघ की प्रांतीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
अमृतपुर: अमृतपुर तहसील लेखपाल संघ ने अमृतपुर से हुसैनपुर राजपुर तक बाइक रैली निकाली|  लेखपाल संघ अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि त्रतीय चरण की यह बाइक रैली प्रदेश आवान के आदेश से निकाली गई है|अगर मेरी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सकते हैं|
लेखपाल संजय कुमार,जिला  महामंत्री पवन कुमार यादव,गौरव रमाकांत आदि दो दर्जन से अधिक लेखपाल रहे|