पुलिस ने जानें साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के तरीके

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: हाल के दिनों में साइबर क्राइम के बढ़ते प्रभाव से निबटने के लिए  पुलिस ने पहल की है। सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में एक साइबर अनुसंधान कार्यशाला का आयोजन कर जिले के पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम से निबटने के गुर सिखाए गए। एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा की पहल पर बंगाल पुलिस से आये साइबर एक्सपर्ट सत्य नारायण पाण्डेय नें  पुलिस पदाधिकारियों को साइबर क्राइम से निबटने की आधुनिक तथा प्रभावी तौर-तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस पदाधिकारियों ने उक्त ट्रेनिंग को काफी उपयोगी बताया। एक्सपर्ट ने कहा कि पुलिस साइबर क्राइम के अपराधियों को तो पकड़ने में तो कामयाब हो जाती है लेकिन कुछ तकनीकी जटिलताओं व साइबर कानून की अपेक्षित जानकारी के अभाव में संबंधित अपराधियों को सजा दिलाने में सक्षम नहीं हो पाती है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम से निबटने के कई तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण में जिले के लगभग सभी थानेदार, डीएसपी व खुद एसपी भी मौके पर मौजूद रहे।
ये दी गई पुलिस को जानकारी
डिलिट एसएमएस को पुन: प्राप्त करने के तरीके, बैंकिंग फ्राड से कैसे निबटा जाए, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, आरकुट और माइस्पेस ट्यूटर पर आपत्तिजनक चीजों को ब्लाक करने व साक्ष्य जुटाने की तकनीक, फर्जी वेबसाइट के पीछे छिपे चेहरे की पहचान की तकनीक, इनाम, आफर आदि के माध्यम से होने वाली आनलाइन साइबर ठगी की एक्सपर्ट जांच की विधि आदि|