15 लाख की सुपारी देकर करायी गयी थी डॉ० बिलाल की हत्या

CRIME POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस नें घटना का खुलासा कर दिया| पुलिस नें एक आरोपी को दबोच लिया| उसने पुलिस को बताया कि उसे व उसके फरार साथियों नें 15 लाख की सुपारी लेकर चिकित्सक को मौत के घाट उतारा था|
बीते 30 अगस्त  को कोतवाली क्षेत्र के याहियापुर स्थित जिया क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर 35 वर्षीय पुत्र बिलाल खां पुत्र खालिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के सम्बन्ध में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था|
लगभग एक महीने से स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस घटना के खुलासे के लिए लगी थी| बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पत्रकारों को बताया
कि पुलिस नें सुबह कस्बे  ही अलीगढ़ के अकबराबाद टुआमई  निवासी रामौतार पुत्र जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया| पुलिस को आरोपी नें बताया कि मृतक के गाँव के ही समी अली पुत्र जाहिद अली खान ने 15 लाख की सुपारी दी थी| समी के पिता को डॉ० बिलाल नें बेज्जत किया था| जिसका बदला लेनें के लिए समी ने सुपारी दी| समी नें अपने साथ रहने वाले आशीष यादव पुत्र राम प्रकाश निवासी कुआं खेडा ताजगंज आगरा कोसुपारी किलर तलाशने की जिम्मेदारी दी| जिसके बाद आरोपियों की पूरी सेना खड़ी हुई| रेकी के बाद डॉ० बिलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी|
एसपी नें बताया कि किलर टीम में शामिल रामौतार को फ़िलहाल गिरफ्तार किया गया है| जबकि समी अली पुत्र जाहिद खां निवासी अहियापुर कायमगंज, आशीष यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी कुआँ खेडा ताजगंज आगरा, अंशुल यादव उर्फ़ अंशु पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी टुआमई अकराबाद अलीगंज, राहुल यादव पुत्र राजू यादव निवासी टुआमई अकराबाद अलीगढ़,
देवेन्द्र उर्फ़ देवा पुत्र बलवीर सिंह निवासी टुआमई, सौरभ ठाकुर पुत्र गजेन्द्र पाल सिंह निवासी अल्हादादपुर हरदुआ अकराबाद अलीगढ़, भूरा जिरौली अकराबाद अलीगढ़ अभी फरार है| उनकी तलाश की जा रही है|