मां दुर्गा की शोभायात्रा में झूमे भक्त, जगह-जगह पुष्पवर्षा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) जय भोले बाबा कमेटी की ओर से निकाली गई 13 वीं शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुन पर देवी भक्त खूब झूमे। सतरंगी रोशनी से झिलमिल झांकियों में माता के मनमोहक रूप में श्रद्धालु मुग्ध हो गए। शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा और पूजा अर्चना की गयी|
बढ़पुर शीतला माता मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे विघ्न विनाशक गणेश जी की झांकी चल रही थी।  दुर्गा जी व शिव परिवार, कार्तिकेय, अशोक सुंदरी, की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत कर पुष्पवर्षा की गई। स्वरूपों की आरती उतारी गई। प्रसाद वितरण भी हुआ।
शोभायात्रा लालदरवाजा, घुमना, चौक, पक्कापुल होती हुई गुरुगाँव देवी मन्दिर में समाप्त होगी| सुबह शीतला देवी मन्दिर में कमेटी के सदस्यों नें हबन पूजन किया| पूजन प० रामनरेश दुबे नें कराया|
कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, आलोक त्रिवेदी, विपिन वाजपेयी, दीपक सक्सेना, नीरज वाजपेयी, प्रिंश पाण्डेय, राहुल सक्सेना, दीपक गुप्ता, सोनू शुक्ला, स्वतन्त्र तिवारी, निखिल सक्सेना, विकास सक्सेना, शिवम सक्सेना, नरेन्द्र सक्सेना, शिवगोपाल वर्मा आदि रहे|
हिन्दू महासभा ने किया भव्य स्वागत
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा,महामंत्री सौरभ मिश्रा नें अपने साथियों
के साथ धुमना पर सौरभ मिश्रा के प्रतिष्ठान पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया|