फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) पेट की आग बुझाने के लिए गरीबों को अब भीख नहीं मांगनी पड़ेगी। उनकी भूख मिटाने के लिए 10 रूपये थाली की व्यवस्था हो रही है| लोहिया अस्पताल आने वाले या उसके आस-पास रहने वाले गरीब व जरूरत मंदों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नही की उन्हें अब नजदीक ही 10 रूपये में पेट भर भोजन मिलेगा| जिसकी पहल भी शुरू हो गयी है|
डॉ० रजनी सरीन के संरक्षण में चल रहे “साध ए हेल्पिग हेंड” के द्वारा आवास विकास के लोहिया अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के सामने बने रैन बसेरा में 10 रूपये में थाली का शुभारम्भ किया जा रहा है| जिससे जरूरत मंद भूखे लोगों को भर पेट भोजन मिल सकेगा| 30 सितम्बर से संस्था अपनी रसोई की शुरुआत करेगी| संस्था के सचिव अमर साध नें बताया कि प्रति दिन लगभग पांच सैकड़ा लोगों के भोजन की व्यवस्था की जायेगी| लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० एसपी नें भी तैयारियों का जायजा लिया|
थाली के भीतर 10 रूपये में क्या मिलेगा
दस रूपये की थाली में उसे चार रोटी, चावल व सब्जी या दाल रखी जायेगी| जिससे जरूरत मंद कम कीमत में ही अपना भोजन दोपहर 12 बजे से लगभग 2 बजे तक प्राप्त कर सकेगा|