जन्माष्टमी विशेष: मोर मुकुट व मथुरा की पोशाक से गुलजार बाजार

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मुथरा-वृंदावन की पोशाक, मोर मुकुट, कुंदन के फूलों से सजे झूले, सुंदर बांसुरी, श्रृंगार के सामान से पूरा बाजार गुलजार है। लड्डू गोपाल की मूर्तियां बाजार में चार चांद लगा रही हैं।

नगर के नेहरु रोड, रेलवे रोड, चौक आदि आदि बाजारों में दर्जनों दुकानें लग गयी है जिन पर
जन्माष्टमी का सामान बिक्री किया जा रहा है| मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सज गए हैं। मंदिरों को आकर्षिक बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है। मंदिर का रंगरोगन व पुताई का काम पूरा हो चुका है। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार कान्हा की सामग्री से पट गया। पूजा अर्चना में प्रयोग की जाने वाली सामग्री खरीदने के लिए महिला-पुरुषों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। श्रीकृष्ण की मूर्ति, झूले, वस्त्र, बांसुरी, मुकुट, कंगन, पालना, मालाएं, झालर आदि सामान की खरीददारी को लोग जुटे रहे। बाजार में भीड़भाड़ की वजह से आवागमन में कुछ देर के लिए जाम का सामाना करना पड़ रहा है|
बाजार में मिट्टी व प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनी मर्तियों के साथ थर्माकॉल की कटिंग वाली मूतियां भी खूब बिक रही है। झांकियां सजाने के लिए लोग प्लास्टिक व विभिन्न प्रकार के खिलौनों में जुटे हुए है। बुक सेलरों की दुकानों के साथ अन्य स्थानों पर सुकाने सजाकर रंगबिरंगी झालरों की बिक्री भी की जा रही है| भगवान के वस्त्रों के साथ पीतल की मूर्तियों व श्रृंगार सामग्री की खरीददारी भी हो रही है। शहर के मंदिरों में कृष्णजन्माष्टमी पर होने वाले संकीर्तन व भजन संध्या के लिए मंदिरों में भी जोर शोर से तैयारी चल रही है।